संदेश

अप्रैल, 2018 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

अमेरिका डायरी

अभी दो दिन पहले अमेरिका के कुछ अनुभव और चित्र मैंने आप सब से साझा किए थे! मन था कि पहले कार्यक्रम हो जाये तब कुछ साझा करूँ! उसका कारण ये था कि जिस कार्य के लिए यहाँ आये हैं पहले वो ज़िम्मेदारी सही से निभा लें यानि एक बार कवि सम्मेलन सफल हो जाये तो संतुष्ट हो जाएं लेकिन यहाँ सबकी आवभगत,कर्मठता,प्रेम देख कर  मन नहीं माना ! कल इंडियाना स्टेट की राजधानी और यू एस के दस बड़े शहरों में शामिल इंडियानापोलिस में हम कार्यक्रम करके हम आज ह्यूस्टन में हैं ,शाम को कार्यक्रम है!  परसों डैलस में और कल इंडियाना में...दोनों जगह कार्यक्रम ने जिन बुलंदियों को छुआ है उससे मुझे आज संतुष्टि हुई है !वर्ष भर की खोज और जानकारी ले लेने के बाद यहाँ आयोजक किसी नाम पर एकमत होते हैं और कवियों को आमंत्रित करते हैं!देश के विख्यात कवि गण अंतर्राष्ट्रीय हिंदी समिति द्वारा आमंत्रित किये जा चुके हैं !मैं अपने लिए थोड़ा संशकित थी चूँकि मुझे बहुत ज़्यादा वक़्त नहीं हुआ है मंच पर! तो ख़ुद से अपेक्षा मैंने भी कम नहीं रखी थीं!हमेशा से संकल्पित हूँ कि मंच से उत्तम कविता को ही मैं स्वर दूँगी!  ईश्वर को धन्यवाद कि सब बहुत अच्छा हो गया,