संदेश

जनवरी, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

भय अजय होने न दूँगी

  इस अपरिमित ऊर्जा का तनिक क्षय होने न दूँगी। भय अजय होने न दूँगी। केंद्र को विकेन्द्र होते देखना असहाय होकर। यत्न कोई भी न करना हो खड़े निरुपाय होकर। ये सदा सामर्थ्य की लगती मुझे अवहेलना है। इसलिए बिखराव के ये चक्र सारे भेदना है। गति सुगन्धों की हवाओं से मैं तय होने न दूँगी। भय अजय होने न दूँगी। चेतना की दृष्टि ही विस्तार से परिचय कराती। फिर न कोई शक्ति हमसे व्यर्थ का अभिनय कराती। सीख जाते हम अगर हर सत्य अंगीकार करना। फिर बहुत आसान है जीवन सहज स्वीकार करना। अब ये मानस का गगन मैं धुँधमय होने न दूँगी। भय अजय होने न दूँगी। बाह्य जीवन पर जगत का भी तो कुछ अधिकार होता। आंतरिक जीवन मगर इस चित्त के अनुसार होता। बस यहीं मैं आत्मा का मांगलिक शृंगार करके। और फिर प्रतिबिंब से उसके रहूँगी सज सँवर के। सृष्टि के शाश्वत नियम की भंग लय होने न दूँगी। भय अजय होने न दूँगी। सोनरूपा १६ जनवरी २०२२ {मन के बिखराव को एकत्र करने की जो कुछ चेष्टायें हैं उनमें से एक लिखना है.ये गीत इसी की परिणति है}

गोपालदास नीरज की जन्मजयंती पर

चित्र
  नीरज जी पीड़ा के,दर्शन के,प्रेम के कवि कहलाए जाते हैं। गीतों के वो प्रथम हिमालयीन निर्मल जल जिसका यदि आचमन कर लिया जाए तो जीवन से परिचय हो जाये। प्रीति से प्रतीति की एक डोर। जीवन के प्रारब्ध को बाँचता हुआ संत स्वर जिसका शब्द-शब्द मंत्र हो यानी गोपालदास 'नीरज'।आज उनकी जन्मजयंती है।वो स्वयं को अपने गीतों की सन्तूरी ध्वनियों में स्पंदित कर गए हैं। उन्हें विनम्र प्रणाम प्रेम का पंथ सूना अगर हो गया, रह सकेगी बसी कौन-सी फिर गली? यदि खिला प्रेम का ही नहीं फूल तो, कौन है जो हँसे फिर चमन में कली? प्रेम को ही न जग में मिला मान तो यह धरा, यह भुवन सिर्फ़ श्मशान है, आदमी एक चलती हुई लाश है, और जीना यहाँ एक अपमान है, आदमी प्यार सीखे कभी इसलिए, रात-दिन मैं ढलूँ, रात-दिन तुम ढलो। प्रेम-पथ हो न सूना कभी इसलिए, जिस जगह मैं थकूँ, उस जगह तुम चलो। #गोपाल_दास_नीरज

शब्दिता

चित्र
  आज शाम साहित्यिक संस्था 'शब्दिता' के तत्वावधान में नववर्ष और गीतऋषि आदरणीय गोपालदास नीरज के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस काव्य गोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में उसहैत की लोकप्रिय चेयरपर्सन श्रीमती सेनरा वैश्य उपस्थित रहीं। सरस्वती वंदना से कार्यक्रम आरंभ हुआ।तत्पश्चात सोनरूपा विशाल ने दिसम्बर माह का 'साहित्यगन्धा अटल विशेषांक' श्रीमती सेनरा वैश्य को भेंट किया एवं शॉल ओढ़ाकर उनका सम्मान किया। तदुपरांत गोष्ठी प्रारम्भ हुई।सभी सदस्याओं ने जीवन के विविध पक्षों पर आधारित विषय पर अपनी अपनी रचनाएँ सुनाईं एवं नीरज जी को अपनी भावांजलि अर्पित की। काव्य गोष्ठी का संचालन डॉ. शुभ्रा माहेश्वरी ने किया। इस अवसर पर श्रीमती मंजुल शंखधार,दीप्ति जोशी गुप्ता,डॉ कमला माहेश्वरी,कुसुम रस्तोगी,ममता नौगरिया,रीना सिंह,पूनम रस्तोगी,गायत्री प्रियदर्शनी,डॉ. प्रतिभा मिश्रा,सरला चक्रवर्ती,सुषमा भट्टाचार्य,मधु राकेश,सरिता चौहान,उषाकिरण रस्तोगी,उपस्थित रहीं। अंत में डॉ सोनरूपा ने सभी का आभार व्यक्त किया।

डॉ. उर्मिलेश और हिन्दी ग़ज़ल

चित्र
  आदरणीय वसीम बरेलवी जी पापा डॉ. उर्मिलेश की सृजन यात्रा के साक्षी रहे हैं. इसीलिए उनको 'डॉ. उर्मिलेश और हिन्दी ग़ज़ल' देने का जब अवसर मिला तो मुझे बहुत अच्छा लगा. धीरे-धीरे किताब उन हाथों में पहुँच रही है जहाँ इसे होना चाहिए था. पुस्तक प्राप्त करने के लिए आप इस लिंक पर जाएं https://www.amazon.in/.../ref=cm_sw_r_apan_glt_fabc... #drurmilesh