ग़ज़ल

 ख़ुद को  मत इंसान समझिए 
अच्छा है ,हैवान समझिए 

चीखें,टीसें,ज़ख़्मी आँखें 
शहरों को शमशान समझिए 

मौली चूड़ी ,फ़ीकी मेंहदी 
टूटे हैं अरमान समझिए 

ग़म का चूल्हा ,रोटी उनकी
ख़ूनी दस्तरखान समझिए

मातमपुर्सी वक़्ती है अब

सब हैं बेईमान समझिए 

ख़ातिरदारी  थोड़ी   करिये  
शातिर हैं मेहमान समझिए

रोज़ ब रोज़ मिलेंगे काँटें
फूलों की पहचान समझिए

रौनक अफज़ा दिखते हैं ,पर
भीतर हैं सुनसान समझिए
............................................हालातों का जायज़ा , लफ़्ज़ों की हिदायतें !

.................................................सोनरूपा !!

टिप्पणियाँ

  1. जीवन कितना कठिन हो गया है सोंन रूपा जी
    बहुत सुंदर भाव......
    साभार .........


    जवाब देंहटाएं
  2. चीखें,टीसें,ज़ख़्मी आँखें
    शहरों को शमशान समझिए
    रोज़ ब रोज़ मिलेंगे काँटें
    फूलों की पहचान समझिए

    सहजता के साथ आज की सच्चाई को व्यक्त किया है आपने..

    जवाब देंहटाएं
  3. आपको यह बताते हुए हर्ष हो रहा है के आपकी यह विशेष रचना को आदर प्रदान करने हेतु हमने इसे आज के (२८ अप्रैल, २०१३) ब्लॉग बुलेटिन - इंडियन होम रूल मूवमेंट पर स्थान दिया है | हार्दिक बधाई |

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बाँटना ही है तो थोड़े फूल बाँटिये (डॉ. उर्मिलेश)

सोत नदी 🌼

भय अजय होने न दूँगी