यही बस एक गहना चाहिए था

यही बस एक गहना चाहिए था

तुम्हारा प्यार पूरा चाहिए था

छिड़कना पड़ रहा है इत्र उस पर

वो गुल जिसको महकना चाहिए था

तुम्हें ही ध्यान में रखता है कोई

तुम्हें ये ध्यान रखना चाहिए था

मेरी ख़ामोशियाँ समझीं गईं

कब मुझे आँखें भिगोना चाहिए था

ये मुझसे ज़िन्दगी कहती है अक्सर मुझे अच्छे से जीना चाहिए था

भले इक काठ का बिस्तर ही होता मगर बाँहों का तकिया चाहिए था

मेरी कश्ती किनारे लग गयी तब उसे जब डूब जाना चाहिए था

सितारे कर रहे हैं ख़ुद को रौशन मुझे भी ख़ुद चमकना चाहिए था

परखनी है अगर हिम्मत दिए की उसे आँधी में रखना चाहिए था

तुम्हें ख़ुद दुख मेरा महसूस होता मुझे चुपचाप रहना चाहिए था

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बाँटना ही है तो थोड़े फूल बाँटिये (डॉ. उर्मिलेश)

लड़कियाँ, लड़कियाँ, लड़कियाँ (डॉ. उर्मिलेश की सुप्रसिद्ध ग़ज़ल)

सोत नदी 🌼