गज़ल

उनसे शिकवे कभी गिले ही नहीं
हम भी ख़ुद से कभी मिले ही नहीं

हमको हालात ने तराशा है
ख़ुद की मिट्टी में हम ढले ही नहीं

बेसबब जी रहे हैं सपनों को
मेरी आँखों में जो पले ही नहीं

कैसे उस राह पर तुम्हे भेजें
हम भी जिस राह पर चले ही नहीं

हमने ख़ुद से वो ही सवाल किये
जिसके उत्तर हमें मिले ही नहीं

उम्र गुजरी है उनकी यादों में
जिनसे मिलने के सिलसिले ही नहीं

टिप्पणियाँ

  1. आदरणीया डॉ.सोनरूपा जी
    सादर सस्नेहाभिवादन !

    पहली बार आपके ब्लॉग पर पहुंचा हूं … आपकी चारों प्रविष्टियों की रचनाएं देखीं … सुंदर चित्र और सुंदर भावों का सम्मिश्रण मन को भाया :)
    प्रस्तुत ग़ज़ल बहुत अच्छी लगी -
    हमको हालात ने तराशा है
    ख़ुद की मिट्टी में हम ढले ही नहीं

    उम्र गुजरी है उनकी यादों में
    जिनसे मिलने के सिलसिले ही नहीं

    तमाम अश्'आर अच्छे हैं । इन दो शे'रों ने ज़्यादा छुआ मन को ।

    कैसे बतलादें तुम्हे ख्वाहिशों का हम रस्ता
    यह मिसरा बह्र से भटक रहा है ,
    … देखिए , यूं ठीक रहेगा , आपकी पूरी बात भी आ रही है -
    कैसे बतलादें ख्वाहिशों का पता :)
    आभार और मंगलकामनाएं !

    विलंब से ही सही…
    ♥ स्वतंत्रतादिवस सहित श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं !♥
    - राजेन्द्र स्वर्णकार

    जवाब देंहटाएं
  2. टिप्पणी के लिए धन्यवाद स्वीकारें.........शुभकामनायें !

    जवाब देंहटाएं
  3. जिनसे न मिलने का सिलसिला होता,

    वक्‍त बेवक्‍त वो कहीं तो मिला होता है।

    बहुत सुंदर रचना।

    जवाब देंहटाएं
  4. बहुत ही खुबसूरत ग़ज़ल पढ़ने को मिली , पहली बार आपके ब्लॉग पर आया गलती मेरी .

    जवाब देंहटाएं
  5. हम हालातों के तराशे हुए हैं और उन सपनों को जीते हैं जो अपनी आंखो मे नहीं पले ... बहुत सुंदर

    जवाब देंहटाएं
  6. खूबसूरत अशार...
    बढ़िया गज़ल...
    सादर बधाई ...

    जवाब देंहटाएं
  7. मेरी गजल सराहने के लिए आप सभी को बहुत बहुत आभार ......

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बाँटना ही है तो थोड़े फूल बाँटिये (डॉ. उर्मिलेश)

लड़कियाँ, लड़कियाँ, लड़कियाँ (डॉ. उर्मिलेश की सुप्रसिद्ध ग़ज़ल)

सोत नदी 🌼