दृष्टि नहीं है भेद पाने की

सुविधायें भी दुविधायें हैं
कभी कभी
जब लगता है
मेरे पास दृष्टि नहीं है
भेद पाने की
भौतिक चश्मे को उतार कर देख पाने की  
सुख की उन असीमित पराकाष्ठाओं को
जिस सुख का पाठ सदियों से महापुरुषों के मुख से होता आया है

कभी कभी
इनका आवरण उतार कर
मिलना चाहती हूँ
उस प्रश्न  के उत्तर से

जहाँ मैं प्रतिरोध कर पाऊं
अपने शारीरिक कष्टों का
और प्रेरक बने वो मेहनतकश औरत
जिसके लिए सूखी रोटी भी उसके हीमोग्लोबिन का स्तर ऊँचा रखती है 

मशीनी सुकून की आदतों को दरकिनार कर
छत पर ओस की धागे सी बारीक झिमझिमाहट के नीचे सोऊँ
जब तक जागूँ करती रहूँ झंकृत अपनी बातों से
चाँद सितार को 
  
चेहरे की रंगत के दब जाने से बेपरवाह
धूप से भी कर लूँ दोस्ती
जिससे अब तक मेरे घर के अचार,बड़ियों,कपड़ों का ही बेतकल्लुफ़ सा रिश्ता है

बहुत बहुत बहुत बहुत बहुत सारी
छोटी-बड़ी इच्छाओं सी पतंगों की दिशाओं का और उड़ानों का
प्रारंभ भी मैं और अंत भी मैं ............

टिप्पणियाँ

  1. bahut khoob ekdum natural khaaskar apne chehre ki rangat dab jaane se beparwah..

    जवाब देंहटाएं
  2. सुन्दर शब्द और अद्भुत भाव लिए अप्रतिम रचना ...बधाई


    नीरज

    जवाब देंहटाएं
  3. जैसे जैसे ज़िंदगी में रहन सहन के स्तर की ऊपरी पॉयदानों में हम चढ़ते चले जाते हैं ज़मीनी परिवेश से कटना स्वाभाविक हो जाता है। कभी कभी लगता है ऊपर से तो इतने परिष्कृत हो गए हैं पर अंदर का बढ़ रहा खोखलापन कचोटता है क्यूँकि हम जानते हैं कि हमने इन सीढ़ियों को चढ़ते क्या खोया है।

    कविता में व्यक्त भावनाएँ मन में कुछ ऐसे ही अहसास जगा गयीं..

    जवाब देंहटाएं
  4. स्त्री मन की इतनी सुन्दर व्याख्या बहुत दिनों बाद दिखी है... आभार

    जवाब देंहटाएं
  5. काश ऐसा होता तो कितना अच्छा था लेकिन भौतिक सुखों की चाह ख़त्म ही नहीं होती ,सुंदर शब्दों के संयोजन से रची रचना अच्छी लगी आभार

    जवाब देंहटाएं
  6. सुन्दर प्रस्तुति, सार्थक, बधाई.

    जवाब देंहटाएं
  7. शानदार रचना और खूबसूरत प्रस्तुती ......सोनरूपा जी

    जवाब देंहटाएं
  8. डॉ. उर्मिलेश जी को पढ़ा है... उनका एक शेर अब भी याद है मुझे...
    "एक पहेली है ज़िंदगी अपनी
    क्या पता हल हुई, हुई, न हुई"....
    उनकी पुत्री के रूप में आप भी बेहतरीन लिख रही हैं... आपकी यह कविता बहुत सुन्दर है..

    जवाब देंहटाएं
  9. Whoa, thanks for writing about it. The subject seems intriguing. Will make a note of your web-site and pop back again. Seems like an awesome source. Take care.

    From everything is canvas

    जवाब देंहटाएं
  10. प्रेरक बने वो जिसके लिए सूखी रोती भी हिमोग्लोबिन बढ़ाती है ..
    धूप से अचार बड़ियों का रिश्ता ... गज़ब की रचना है ..बहुत सुन्दर ..

    जवाब देंहटाएं
  11. @मनीष जी आप बिलकुल सही कह रहे हैं,@सुशील जी इन्हीं भौतिक हेरफेर में उलझे हुऐ हम सब जिंदगी का चक्र पूरा करलेंगे !

    जवाब देंहटाएं
  12. अरुण जी आपसे ब्लॉग के जरिये मिल कर अच्छा लगा ,और आप मेरे पिता जी को भी पढ़ चुके हैं ये जानकार भी !

    जवाब देंहटाएं
  13. वंदना जी,अनुपमा जी ,संजय जी ,वंदना जी,अरविन्द जी ,संजय कुमार जी ,शुक्ल जी ,नीरज जी ,UNLUCKY ....आप सब तक मेरी बात संप्रेषित हुई ,आपका साथ मिला....अच्छा लगा !

    जवाब देंहटाएं
  14. बहुत ही अच्छा लगा आपको पढकर,सोनरूपा जी.
    सुन्दर भावों का खूबसूरती से संयोजन किया है आपने.
    प्रस्तुति के लिए आभार.

    समय मिलने पर मेरे ब्लॉग पर आईयेगा.

    जवाब देंहटाएं
  15. बहुत गहरी बातें अभिव्यक्त हो रही हैं इस सुंदर कविता में।

    जवाब देंहटाएं
  16. प्रारम्भ भी मैं ..अंत भी मैं

    जीवन दर्शन को
    क़रीब से समझने की
    कामयाब कोशिश ...
    अद्भुत , अनूठा काव्य !

    जवाब देंहटाएं
  17. बहुत उम्दा रचना! ये पंक्तियाँ बहुत प्रभावित करती हैं.

    "और प्रेरक बने वो मेहनतकश औरत............."

    "मशीनी आदतों को दरनिकार का........."

    और इस पंक्ति में धूप और हमारे बीच के रिश्ते को क्या खूब बयाँ किया है आपने!

    "धूप से भी कर लूं दोस्ती............"

    जवाब देंहटाएं
  18. चेहरे की रंगत.....

    बहुत ही शानदार रचना के लिए बधाई

    सोनरूपा जी आपका मेरे ब्लॉग पर हार्दिक स्वागत है


    http://rohitasghorela.blogspot.com


    pliz join my blog

    जवाब देंहटाएं
  19. सोनरूपा विशाल जी ..अभिवादन
    और प्रेरक बने वो मेहनतकश औरत ....जिसके लिए सुखी रोटी भी उसके हेमोग्लोविन का स्तर ऊँचा रखती है ...
    बहुत सुन्दर विषय और मूल भाव ..परिस्थितिजन्य दृश्य ...बधाई हो ...
    भ्रमर ५

    जवाब देंहटाएं
  20. मैंने इस पर टिप्पणी कि थी पर यहाँ दिखाई नहीं दे रही है ..आज कल टिप्पणियाँ स्पैम में चली जाती हैं ... तो कमेन्ट का स्पैम देख लिया कीजिये ...

    सुन्दर रचना

    जवाब देंहटाएं
  21. चेहरे सुंदरता कायम रखते हुए धुप का आन्नद अवश्य उठाओ. बेहद उम्दा रचना.

    शुभकामनायें.

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बाँटना ही है तो थोड़े फूल बाँटिये (डॉ. उर्मिलेश)

लड़कियाँ, लड़कियाँ, लड़कियाँ (डॉ. उर्मिलेश की सुप्रसिद्ध ग़ज़ल)

सोत नदी 🌼