दोष किसका मेरा या तुम्हारा ?
दोष किसका मेरा या तुम्हारा ?
बहुत थके से ,उनीदे से लग रहे हो तुम कुछ शिकायती से भी ,
माँओं की लोरियां भी आपने लाडलों को नींद का बिस्तर दे चुकी हैं
चौपालों के हुक्कों की गुडगुडाहट भी चुप है
चूल्हों की राख भी ठंडी हो चुकी है अब
गाँव से चलें शहरों की ओर
तो
रौशनी से जगमगाते टॉवर रात गए इठला रहे हैं अपने उजालों पर
सड़कों पर भी गिनी चुनी सी रफ्तारों का शोर है
बस जारी है तो रोशनियों की चहलक़दमी
श sssssssssssssssssssssssss
'एक नींद की जागीर
सब लूटने चले हैं सोकर '
और तुम हो कि मेरे ख़्वाबों में चहलकदमी कर रहे हो
फिर
क्यों न होगी थकन ,उनींदे दिन ,उबासी साँसे
अब बताओ
दोष किसका मेरा या तुम्हारा ?
माँओं की लोरियां भी आपने लाडलों को नींद का बिस्तर दे चुकी हैं
चौपालों के हुक्कों की गुडगुडाहट भी चुप है
चूल्हों की राख भी ठंडी हो चुकी है अब
गाँव से चलें शहरों की ओर
तो
रौशनी से जगमगाते टॉवर रात गए इठला रहे हैं अपने उजालों पर
सड़कों पर भी गिनी चुनी सी रफ्तारों का शोर है
बस जारी है तो रोशनियों की चहलक़दमी
'एक नींद की जागीर
सब लूटने चले हैं सोकर '
और तुम हो कि मेरे ख़्वाबों में चहलकदमी कर रहे हो
फिर
क्यों न होगी थकन ,उनींदे दिन ,उबासी साँसे
अब बताओ
दोष किसका मेरा या तुम्हारा ?
एक नींद की जागीर
जवाब देंहटाएंसब लूटने चले हैं सोकर
और तुम हो कि ...
बहुत खूब, एहसास का बहुत खूबसूरत बयान
सच ही कहा है...
जवाब देंहटाएंएक नींद की जागीर
सब लूटने चले हैं सोकर.
बधाई.
(¯`'•.¸*♥♥♥♥*¸.•'´¯)
जवाब देंहटाएं♥बहुत सुन्दर प्रस्तुति♥(
¯`'•.¸*♥♥*¸.•'´¯)♥
♥♥(¯`'•.¸**¸.•'´¯)♥♥
-=-सुप्रभात-=-
(¸.•'´*♥♥♥♥*`'•.¸)
सुंदर प्रस्तुति ...
जवाब देंहटाएंबेहतरीन अभिव्यक्ति ,,,,, ,
जवाब देंहटाएंMY RECENT POST,,,,काव्यान्जलि ...: ब्याह रचाने के लिये,,,,,
excellent expression.................
जवाब देंहटाएंanu
यह कविता पाठक के मन पर एक चित्र-सा अंकित करती हुई आगे बढ़ती है।
जवाब देंहटाएं