यात्रा डायरी

कल से 1 महीने की इंग्लैंड यात्रा प्रारंभ! पहले 15 दिन 12 शहरों में 12 कवि सम्मेलन फिर 15 दिन विशाल और बच्चों के साथ यू के का टूर !  मुझे ख़ुशी है कि आई सी सी आर,भारतीय उच्चायोग ब्रिटेन और इंग्लैण्ड की विभिन्न संस्थाओं द्वारा हर वर्ष आयोजित होने वाले कवि सम्मेलनों में इस बार मुझे भी न्यौता मिला है !  ये मेरे लिए,मेरे साथी कवियों के लिए एवं इस आयोजन से जुड़े प्रत्येक सदस्य के लिए एक स्मरणीय अनुभव बने ऐसी कामना है!  सिर्फ़ सूचना भर देना ,बधाईयाँ पा लेना कभी- कभी औपचारिक सा लगता है !

मैं चाहती हूँ कि मैं बताऊँ कि आज से डेढ़ वर्ष पूर्व हिंदी भवन दिल्ली में आयोजित एक कवि सम्मेलन सुनने ब्रिटिश होम मिनिस्ट्री से एक ऊँचे पद से रिटायर्ड आदरणीय श्री के बी एल सक्सेना जी आये थे जिसमें मैंने भी काव्यपाठ किया था!उस कवि सम्मेलन को सुनकर उन्होंने मुझे बहुत आशीर्वाद दिया और प्रशंसा की!

इधर जब पिछले वर्ष मैं अमेरिका गयी तो वहाँ से लिखे गए मेरे संस्मरण अंकल निरन्तर पढ़ते रहे!मेरे द्वारा पापा को लिखी भावुक चिट्ठी भी! एक दिन उनका एक लंबा और बहुत सुंदर मैसेज मुझे मिला ! उन्होंने कहा सोनरूपा मैं निरन्तर तुम्हारा लेखन और प्रस्तुति देख रहा हूँ!मुझे ख़ुशी है कि तुम अमेरिका में रहकर भी अपने परिवार से जुड़ी हो उन्हें हर पल अपने साथ महसूस करती हो!तुमने कई बार विशाल और बच्चों का ज़िक्र किया है! तब तक मुझे उनके बारे में कुछ नहीं पता था मैसेज पढ़कर मुझे पता चला कि वे और उनकी पत्नी श्रीमती उषा राजे सक्सेना जी जो हिंदी की ख्यातिलब्ध लेखिका हैं,कई वर्षों से इंग्लैंड में हिंदी के प्रचार प्रसार के लिए काम कर रहे हैं !इसी के तहत वे हर वर्ष कई कवि सम्मेलन भी आयोजित करवाते हैं!

उन्होंने कहा कि मेरा मन था कि इस वर्ष तुम भी लंदन आतीं लेकिन इतने दिन बाद अमेरिका से लौटी हो अब दोबारा तुम्हें इतनी जल्दी परिवार से दूर करना ठीक नहीं होगा!अगले वर्ष के लिए तैयार रहना और ये अगला वर्ष इस वर्ष आ गया!

आदरणीय अंकल का बहुत बहुत धन्यवाद कि उन्होंने मुझ पर भरोसा जताया!  प्यारी दोस्त गुँजन ने फेयरवेल डिनर दिया,उसहैत की चेयरपर्सन और मेरी बहुत प्यारी छोटी बहन सेनरा ने सहजन का पौधा शुभकामनाओं के रूप में,मम्मी ने अखरोट रख दिये हैं कि कम से कम ये तो खा लेना कुछ मीठा वीठा तो खाओगी नहीं! बड़ों ने, छोटों ने सबने ढ़ेर सारी शुभकामनाएं दी हैं! आपने भी हमेशा मुझे बहुत ब्लेसिंग्स दी हैं आज भी देंगे उसके लिए मैं बहुत मन से आपको आभार कहना चाहती हूँ! और इतने सुंदर फ़ोटो के लिए हमारे जीजा जी Abhishek Sharma जी अलग से ख़ूब सारा आभार।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बाँटना ही है तो थोड़े फूल बाँटिये (डॉ. उर्मिलेश)

लड़कियाँ, लड़कियाँ, लड़कियाँ (डॉ. उर्मिलेश की सुप्रसिद्ध ग़ज़ल)

सोत नदी 🌼