पहले उलझन पाने की है, फिर उसको खोने के डर की।

 पहले उलझन पाने की है

फिर उसको खोने के डर की।
जैसे जीने के उत्सव में
बातें मरने के अवसर की।
मिट्टी के गुल्लक से तन में
कितने सिक्के खरे खरे हैं
ये गिनती ही तय करती है
भीतर कितने भरे भरे हैं
ये भारी पन कम करता है
चिंताएं सारी अंतर की।
काशी के घाटों सी हलचल
को उलझन समझें क्यों हरदम
दुख को समझें पर्वत सा क्यों
सुख को दुख से आँकें क्यों कम
कोंपल भी तब आती है
जब जाती है बारी पतझर की।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बाँटना ही है तो थोड़े फूल बाँटिये (डॉ. उर्मिलेश)

लड़कियाँ, लड़कियाँ, लड़कियाँ (डॉ. उर्मिलेश की सुप्रसिद्ध ग़ज़ल)

सोत नदी 🌼